झांसी। एक पति ने झांसी की महिला थाने में अपनी पत्नी की शराब की लत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पति का आरोप है कि पत्नी रोज शराब पीती है और उसे भी जबरदस्ती शराब पिलाती है, जिससे वह परेशान है।
महंगाई में शराब का खर्च नहीं उठा सकता
पति ने कहा कि इस महंगाई में वह पत्नी को रोज शराब नहीं पिला सकता। पत्नी की लत ने उनके जीवन को प्रभावित कर दिया है।
पत्नी का आरोप: पति करता है मारपीट
हालांकि, पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिससे मामला और जटिल हो गया है।
थाने में काउंसलिंग, दोनों में समझौता
महिला थाने में आयोजित परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसिलिंग हुई और दोनों ने आपस में साथ रहने को राजी हो गए। थाने से ही दोनों को विदा किया गया।