जालौन। कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 10 दिन पहले लापता हुए 37 वर्षीय युवक वकील का शव जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला है। शव को जंगली जानवरों ने आधा नोच डाला था, और दुर्गंध आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की मां कमरून की तहरीर पर ताहिर सहित दो लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपी ताहिर ने 8 दिसंबर को वकील को अपने साथ ले गया था और 15 दिसंबर को वापस कोंच पहुंचकर परिजनों से कहा था कि वकील को उसने भदेवरा में छोड़ दिया है।
वकील के परिजनों ने बताया कि ताहिर ने वकील को अपने साथ ले जाने से पहले कहा था कि वह उसे नौकरी दिलाने में मदद करेगा। लेकिन इसके बाद से वकील का कोई पता नहीं चला। परिजनों ने ताहिर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन तब तक वकील का शव जंगल में मिल चुका था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।