नेशनल डेस्क।गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पोरबंदर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) जहाजों और जेटी के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को देने का आरोप है। आरोपी पंकज कोटिया को पाकिस्तानी एजेंट ने मुंबई निवासी ‘रिया’ के नाम से फुसलाया था।
एटीएस के पुलिस अधीक्षक के. सिद्धार्थ ने बताया कि आरोपी ने पाकिस्तानी एजेंट को आईसीजी जहाजों और पोरबंदर में उसके जेटी के बारे में जानकारी साझा की थी। इस जानकारी का उपयोग पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में कर सकता था।
एटीएस ने आरोपी के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।