नेशनल डेस्क। आजकल साइबर अपराध बढ़ रहे हैं और लोगों को अपनी मेहनत की कमाई गंवानी पड़ रही है। लेकिन कुछ सावधानियां बरतकर आप इन ठगों से बच सकते हैं। भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को साइबर धोखे से बचने के उपाय बताए हैं।
डिजिटल अरेस्ट में ठग आपको फोन करके कहते हैं कि आप चोरी या मनी लॉड्रिंग मामले में फंस गए हैं। लेकिन सरकारी एजेंसियां कभी भी ऐसे प्लेटफार्म का उपयोग नहीं करती हैं।
फिशिंग स्कैम में ठग वैध लगते ईमेल और मेसेज भेजते हैं और पुरस्कार के तौर पर पैसे मांगते हैं।
डेटिंग और जॉब स्कैम में भी लोगों को ठगा जाता है।
निवेश के नाम पर भी ठगी होती है।
कैश-ऑन-डिलीवरी घोटाले में नकली ऑनलाइन स्टोर स्थापित किए जाते हैं।
तकनीकी सहायता घोटाले में साइबर अपराधी तकनीकी ज्ञान की कमी का फायदा उठाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ में साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल गिरफ्तारी के शिकार लोगों में हर वर्ग और हर उम्र के लोग शामिल हैं। डर के कारण लोगों ने अपनी मेहनत से कमाए लाखों रुपए गंवा दिए हैं।
सावधानी बरतें और अपनी मेहनत की कमाई बचाएं!