नेशनल डेस्क। कर्नाटक के मंगलूरू में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन युवतियों की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। घटना उल्लाल समुद्र तट के पास एक रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में रविवार को हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान निशिता एमडी (21), पार्वती एस (20) और कीर्तना एन (21) के रूप में हुई। तीनों युवतियां मैसूरु की रहने वाली थीं। तीनों 16 नवंबर को समुद्र तट के पास रिजॉर्ट वाजको में ठहरने आई थीं।
पुलिस के मुताबिक, निशिता को तैरना नहीं आता था। इसके बाद भी वह स्विमिंग पूल में उतर गई। जब वह डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए पार्वती ने भी पूल में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सकी। बाद में कीर्तना ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते सभी डूब गईं और उनकी मौत हो गई।
उल्लाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीनों मैसूरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्राएं थीं, जिनकी मौत डूबने से हुई। रिसॉर्ट को सील कर दिया गया है।