रवि गुप्ता, चीफ एडिटर मानस न्यूज 24
नेशनल डेस्क। बिहार के किशनगंज जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक अज्ञात युवती का शव धान के खेत में मिला है। पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या दुष्कर्म के बाद की गई हो सकती है।
घटना किशनगंज जिले की सीमा से सटे बंगाल के घोड़धप्पा इलाके में हुई है। पुलिस ने बताया कि शव सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर भेज दिया है। फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
ग्रामीणों का मानना है कि युवती को अन्यत्र दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को यहां फेंका गया होगा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।