दिल्ली। शाहदरा इलाके में दिवाली की रात एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। यहां एक चाचा और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की शिनाख्त बिहारी कॉलोनी निवासी आकाश (40) और ऋषभ (16) के रूप में हुई। गोलीबारी में आकाश का 10 वर्षीय बेटा कृष भी घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हत्या की वजह 70 हजार रुपये का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो मृतक आकाश का रिश्तेदार है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आकाश ने उसे 70 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने आकाश की हत्या के लिए अपने दोस्तों से साजिश रची थी। पुलिस फरार दोस्तों की तलाश कर रही है। मृतक आकाश के बड़े भाई और ऋषभ के पिता योगेश ने बताया कि आरोपी उनका रिश्तेदार है और उसने ही हत्या की साजिश रची थी।