प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के अतरौरा रेलवे हाल्ट पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज स्थित जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के भीटी गांव निवासी 55 वर्षीय शेष धर बिंद पुत्र पारस बिंद शुक्रवार सुबह अतरौरा हाल्ट पर पर गया हुआ था। प्रयागराज से वाराणसी जा रही डेमो ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी बरौत सौरभ पांडेय अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर परिवार में मातम पसरा हुआ है।