सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
प्रयागराज। कौंधियारा थाना क्षेत्र के नौगवा टेल के पास एक भयानक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने हत्या की आशंका जताई है।
घूरपुर थाना क्षेत्र के सुक्खू का पुरा गांव निवासी सचिन बिंद अपनी बहन के घर से लौट रहा था, जब उसकी बाइक सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में सचिन की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मंगल बिंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।