प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के बरियारामपुर रेलवे स्टेशन पर संविदा पर गार्ड ड्यूटी कर घर जाते समय हुआ हादसे का शिकार। घायल व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत पाली गांव निवासी 30 वर्षीय शमशेर बहादुर पुत्र रामप्रताप बरियारामपुर रेलवे स्टेशन पर संविदा के तहत गार्ड की नौकरी करता था। चार दिन पहले छह अक्तूबर को सुबह ड्यूटी से घर जाते समय प्रतापपुर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक का इलाज प्रयागराज के मंडलीय चिकित्साल्य स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में चल रहा था। जहां शुक्रवार भोर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक युवक तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था। पिता घर पर ही रहकर खेती किसानी करते हैं। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी पूजा देवी व मां सितारा देवी बेहोश हो गई। मृतक युवक के दो बच्चे पुत्र कार्तिक व दो माह की एक बच्ची है। शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाया गया।