फतेहपुर। जिले के बहुआ कस्बे में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर के रोटावेटर से कटकर एक युवक की जान चली गई। घटना गुरुवार को खेत जोताई के दौरान हुई।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बा निवासी 28 वर्षीय राकेश कुमार पाल अपने ट्रैक्टर से किसान रामबाबू पाल के खेत में जोताई करने गए थे। इस दौरान ट्रैक्टर के रोटावेटर से कटकर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
मृतक राकेश कुमार पाल की पत्नी नेहा देवी और मां कुसमा देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है। उनकी 9 महीने की बेटी भी है। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।