शाहजहांपुर। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। यह हादसा शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद जा रही अनुबंधित बस के पिपरोला पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहराई में जा गिरने से हुआ।
हादसे के समय बस में 42 यात्री सवार थे, जिनमें से 14 लोग घायल हुए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल राजीव नामक व्यक्ति की मौत हो गई। राजीव का सिर बस के अंदर लोहे के पाइप से टकरा गया था।
मृतक राजीव कुमार खेतीबाड़ी करने वाले थे और दाढ़ के दर्द की दवा लेने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज आए थे। दोपहर बाद घर जाने के लिए रोडवेज की बस में सवार हुए थे, लेकिन रास्ते में हादसे में घायल होने पर उनकी मौत हो गई।
हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है और जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बस चालक शराब के नशे में था, लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। परिवहन निगम के अधिकारी ने बताया कि बस सड़क के नीचे गहराई में जाने के मामले की तकनीकी जांच की जाएगी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और बस से उतरने को लेकर जल्दबाजी में भी कुछ यात्री घायल हो गए।