प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के दिघिया गांव स्थित जेनिथ चिल्ड्रेन एकेडमी में दुर्गा पूजा और दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक राकेश उपाध्याय ने कहा, “हमारा उद्देश्य छात्रों को संस्कृति और परंपरा के साथ-साथ शैक्षिक उत्कृष्टता प्रदान करना है।”
विद्यालय के अद्वितीय शैक्षिक माहौल, आधुनिक संसाधनों और अनुभवी शिक्षकों ने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया। छात्राओं ने दुर्गा स्तुति प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
मां दुर्गा के नव रूप थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने विभिन्न रूपों में मां दुर्गा को धारण कर प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता के विजेताओं में कक्षा 6 की वैष्णवी सिंह (मां काली का भेष) प्रथम, कक्षा 7 की नैन्सी द्वितीय और कक्षा 6 की सांभवी सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
राकेश उपाध्याय ने कहा, “हमें अपने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व है। हम उनके भविष्य के लिए उत्साहित हैं।” इस अवसर पर यूके उपाध्याय, गिरिजेश पाण्डेय, पंकज सिंह, प्रवीण, प्रदीप विश्वकर्मा, अरूण, दीपेंद्र, एस बी यादव, रितुराज सिंह, शिव शेखर सहित अभिभावक उपस्थित रहे।