प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के नहवाई निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता डॉ. आनंद कुमार चौबे को मंडल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति लखनऊ का सदस्य नामित किया गया है। यह सम्मान डॉ. चौबे की समर्पित सेवा और उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है।
रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदाती उत्तर रेलवे लखनऊ के सचिव कुलदीप तिवारी ने उन्हें नामित सदस्य बनने का पत्र सौंपकर बधाई दी। डॉ. चौबे को दो वर्षों के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अखिलेश पांडेय ने कहा, “डॉ. चौबे की नियुक्ति से रेलवे उपभोक्ताओं की सेवा में नए आयाम स्थापित होंगे।”
मनोज वर्मा ने कहा, “डॉ. चौबे की समर्पण और मेहनत का यह परिणाम है, हमें उन पर गर्व है।”
उमेश चंद्र ने कहा, “डॉ. चौबे की विशेषज्ञता और अनुभव से रेलवे उपभोक्ताओं को लाभ होगा।”
चांद मोहम्मद चंदू ने कहा, “डॉ. चौबे की नियुक्ति से हमें आशा है कि रेलवे सेवाओं में सुधार होगा।”
भूवनेश्वर त्रिपाठी ने कहा, “डॉ. चौबे की तारीफ करने योग्य है, उनकी सफलता से हमें प्रेरणा मिलती है।”
अजितेश जायसवाल ने कहा, “डॉ. चौबे की नियुक्ति से रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति को नई दिशा मिलेगी।”
डॉ. चौबे ने सभी का धन्यवाद किया और कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है, मैं रेलवे उपभोक्ताओं की सेवा में अपनी पूरी क्षमता से काम करूंगा।”