लखनऊ। प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कुल 49.32 प्रतिशत वोट पड़े। झड़प की छिटपुट घटनाओं के बीच सबसे ज्यादा 57.72 प्रतिशत मतदान कुंदरकी और सबसे कम 33.3 प्रतिशत मतदान गाजियाबाद में हुआ।
उपचुनाव में कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता फर्स्ट डिवीजन नहीं आ सके। दो वर्ष पहले हुए सामान्य चुनाव में जहां 62 फीसद से अधिक मतदान हुआ था, तो वहीं अब मतदान प्रतिशत 56 फीसद पर ही सिमट गया।
उधर, खैर विधानसभा क्षेत्र में जनसमस्याओं को लेकर चमन की नगरिया, जलाकसेरू और सोफा खेड़ा गांवों में चुनाव बहिष्कार किया गया। तीनों स्थानों पर कई घंटे तक मतदान बंद रहा।
गाजियाबाद में दोपहर बाद अधिकांश मतदान केंद्रों पर सन्नाटा छाया रहा। मझवां में कुछ स्थानों पर मशीन की खराबी से मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित रहा।
इस बीच, करहल में दलित युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या करहल के जाटवान मोहल्ले की रहने वाली अनुसूचित जाति की युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह शव मिलने पर सनसनी फैल गई। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी भाजपा को वोट करना चाहती थी। लेकिन सपा में वोट देने के लिए उसे धमकाया गया था। इस वजह से बेटी की हत्या की गई।