कौशांबी। चरवा कोतवाली के सैयद सरांवा गांव निवासी नूर मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन रूबी परवीन (20) की शादी बीते 27 जून को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ पुरखास गांव के अब्दुल करीम के साथ की थी। शादी में हैसियत के मुताबिक नगदी जेवरात और बाइक देकर बहन को ससुराल विदा किया था। सरायअकिल के पुरखास गांव में रविवार शाम नवविवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चरवा कोतवाली के सैयद सरांवा निवासी नूर मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने अपनी बहिन रुबी परवीन (20) का निकाह 27 जून को पुरखास निवासी अब्दुल करीम के साथ किया था।निकाह में दिए दहेज से रुबी के ससुराल वाले खुश नहीं थे। ससुराली पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। असमर्थता जाहिर करने पर पति अब्दुल करीम,ससुर इदरीस, सास कौसरी व देवर कदर आए दिन मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते रहते थे।
आरोप है कि रविवार शाम ससुरालियों ने दहेज के लिए रुबी की हत्या कर दी। जानकारी मिलने पर वह लोग रोते-बिलखते पुरखास गांव पहुंचे। वहां रुबी का शव चारपाई पर पड़ा था। उसके गले में रस्सी से कसने का काला स्याह निशान भी पड़ा था।