चंदौली। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) सत्येंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक वायरल ऑडियो में वे ठेकेदार से छह प्रतिशत कमीशन की मांग करते सुनाई दे रहे हैं। इसमें जिलाधिकारी के नाम पर भी पैसे की मांग की गई है।
इस मामले में ठेकेदार नुकसान का हवाला देते हुए चार प्रतिशत कमीशन की बात कहते हुए गिडगिड़ा रहा है। यह ऑडियो फर्नीचर टेंडर और उसके भुगतान में कमीशन को लेकर हुई बातचीत का है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने मामले की जांच का निर्देश दिया है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, अयोध्या एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। यह मामला शिक्षा विभाग की किरकिरी कर रहा है और पूर्व बीएसए सत्येंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ा रहा है।