बरेली । हजरतपुर क्षेत्र के गांव असफपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक महिला की हत्या कर दी गई। विमला (36) नाम की महिला को पड़ोसी नट बिरादरी के लोगों ने चार दिन पहले पीट दिया था।
महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। इसके बाद आरोपियों ने फिर से विमला पर हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
महिला के पति नन्कू ने बताया कि जब उन्होंने थाने में शिकायत की, तो पुलिस ने उन्हें ही थाने में बैठा लिया। इस दौरान आरोपियों ने फिर से विमला पर हमला किया।