प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय मांडाखास, धनावल, सिरवाल और भरारी द्वितीय में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप सिंह के निर्देशन में एसआरजी की देखरेख में अध्यापक-अभिभावक बैठक आयोजित की गई।
शिक्षा विभाग के एसआरजी सुनील कुमार तिवारी ने अभिभावकों से अपने बच्चों के सतत सर्वांगीण विकास के लिए अध्यापकों से निरंतर संवाद बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सरकारी योजनाओं, कायाकल्प और छात्रों के लिए प्रदान की जाने वाली सामग्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय मांडा के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी भी उपस्थित रहे। बैठक में नरेंद्र कुमार गौतम, दुष्यंत प्रताप, रमेश कुमार मिश्रा, आकांक्षा सायमा बीवी, आशुतोष पांडे, अभिनव सिंह और नीलम सहित कई अध्यापक और अभिभावक उपस्थित रहे।
एसआरजी ने उपस्थिति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और माताओं को सम्मानित किया, जिससे अभिभावकों में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ। यह बैठक शिक्षा क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।