बिजनौर। शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं।
हादसा थाना धामपुर के हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार पुरुष, दो महिलाएं और एक लड़की की मौत हुई है।
मृतक धामपुर के गांव तीबड़ी के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन के साथ दूल्हे की मौसी, दूल्हे का भाई, ऑटो ड्राइवर समेत सात लोग शामिल हैं।
हादसे का शिकार हुआ परिवार झारखंड से निकाह करके मुरादाबाद आया था। वहां से घर आने के लिए ऑटो बुक किया था। जैसे ही ऑटो हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास पहुंचा। कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।
[16/11, 17:40] Meta AI: मांडा में शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
मांडा। विकास खंड के बीआरसी में दिव्यांग बच्चों को शिक्षित व प्रशिक्षित करने हेतु 72 नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन की देखरेख में सकुशल सम्पन्न हुआ।
इस दौरान उक्त अधिकारी ने कहा कि नोडल शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की मजबूत शिक्षा हेतु प्रशिक्षित किया गया है, ताकि शिक्षक बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ सकें।
कार्यक्रम के दौरान स्पेशल एजुकेटर विनोद मिश्र ने बच्चों को शिक्षा में आने वाले अवरोध के बारे में जागरूक किया। साथ ही श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, लोकोमोटर दिव्यांग बच्चों की पहचान, निवारण एवं शैक्षणिक गतिविधियों में आने वाले अवरोध की सम्पूर्ण जानकारी दी गई।
इस मौके पर राजेश सिंह, मुचकुंड मिश्र, मनोज सिंह सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। बीआरसी कर्मचारी राज किशोर, हरिश्चंद्र केशरी, प्रियंका यादव ने कार्यक्रम में सहयोग किया।