बिजनौर। खलीफा कालोनी में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में पति-पत्नी और उनके 18 साल के बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर आकर जांच की।
मृतकों की पहचान भूरा (50), उबैदा (45) और याकूब (18) के रूप में हुई। एसपी अभिषेक झा और एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि तीनों शव लहूलुहान हालत में पड़े थे और उनकी हत्या पेचकस से की गई थी।
पुलिस ने कहा कि मामले की पड़ताल की जा रही है और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है और लोगों में आक्रोश है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की है।
एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आसपास के लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई सूचना हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।