नेशनल डेस्क। बिहार के नालंदा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति-पत्नी के अधजले शव मिले हैं। यह घटना सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में हुई है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मृतक विजय प्रसाद और उनकी पत्नी कांति देवी के शव छबीलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव में मिले। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।
मृतक के पुत्र विपिन कुमार ने बताया कि जब वह सुबह अपने माता-पिता के घर पहुंचा, तो उसने देखा कि दरवाजा खुला था और नाली से खून बह रहा था। अंदर जाने पर उसने अपने माता-पिता को आग की लपटों में पाया।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर बिजली का तार गिरा हुआ मिला और कमरे में खून के छींटे पाए गए हैं। जांच में जुटी पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड की टीम बुलाई गई है। जांच जारी है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मामले की वास्तविक प्रकृति का पता चल पाएगा।