प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र स्थित भारतगंज कस्बा के गाड़ीवान मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया। वार्ड पांच निवासी अकबर अली का चार साल का मासूम बेटा अयान छत पर खेलते हुए रेलिंग के समीप पहुंच गया और अचानक नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे अयान छत पर खेल रहा था, जब वह अचानक रेलिंग के समीप पहुंच गया और नीचे गिर गया।
परिजन उसे तुरंत सीएचसी मांडा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार बाद डॉक्टरों ने उसे शहर के अस्पताल रेफर कर दिया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही अयान की मौत हो गई।
अयान की मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया। मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, जबकि चाचा, बड़े पिता भी शोक में डूब गए।
अयान के पिता विदेश में नौकरी करते हैं, जिससे परिवार को इस दुख की घड़ी में और भी दर्द हुआ।
पूरे मोहल्ले में अयान की मौत से शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने अयान की आत्मा की शांति के लिए दुआ की।