भदोही, ज्ञानपुर। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में गोवंश आडिट एवं आपत्ति निस्तारण की बैठक हुई।
इसमें अब तक की प्रगति जानी गई।
सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वर्ष 2018 से 2022 तक लंबित आडिट को निस्तारित कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि ब्लॉक की लापरवाही के कारण कई गौशालाओं में समय से भुगतान नहीं हो पाता। जिससे गोवंश के संरक्षण में दिक्कतें होती है।
इसी तरह सभी बीडीओ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। जिसमें फैमिली आईडी के अंतर्गत सर्वे कराकर आवेदनों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर परियोजना निदेशक आदित्य कुमार, डीपीआरओ संजय मिश्रा आदि रहे।