भदोही। लक्षापूर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में लगभग नौ लोग घायल हो गए। देर शाम हुई घटना में एक ट्रक और एक चार पहिया वाहन की टक्कर हुई, जिससे दोनों वाहन सड़क के किनारे पलट गए।
जौनपुर जिले के रामपुर निवासी आठ लोग मिर्जापुर के कछवा से शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे थे। जब उनकी कार लक्षापूर के पेट्रोल टंकी के पास पहुंची, तो अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही पानी की बोतल लदी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
घायलों में ट्रक चालक विनोद पांडेय और कार में सवार दशरथ, मुन्ना, नीरज, रंजीत, बब्बू, नरेश, चंदा देवी और जानब शामिल हैं। सभी का इलाज पास के निजी चिकित्सालय में किया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है।