नेशनल डेस्क। बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रसूला चौधरी में एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना की वजह रंजिश है और आरोपी अलीमुद्दीन फरार हो गया है।
मृतक नन्हेलाल के भाई महेंद्र पाल ने बताया कि छह माह पहले अलीमुद्दीन ने नन्हेलाल को ट्रैक्टर से कुचलकर मारने की धमकी दी थी, जिसे उन्होंने रंजिश की वजह से पूरा किया। महेंद्र पाल ने बताया कि उनके भाई ने अलीमुद्दीन को खड़ंजे पर तेज ट्रैक्टर चलाने के लिए मना किया था, जिस पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
बुधवार सुबह साढ़े दस बजे नन्हेलाल गांव के ही होरीलाल की परचून दुकान के सामने पड़ी बेंच पर बैठे थे, तभी अलीमुद्दीन ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आया और नन्हेलाल को टक्कर मार दी। इस कारण नन्हेलाल गिर पड़े और पहिये के नीचे सिर कुचलने से उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है। सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।