बरेली। एक विधवा महिला ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि संचालक ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में शादी करने से इनकार कर दिया।
महिला ने बताया कि उसका भाई नशे का आदी था और उसकी यह आदत छुड़ाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। वह अक्सर अपने भाई से मिलने नशा मुक्ति केंद्र जाती थी, जहां उसकी मुलाकात केंद्र संचालक तरुण राज सिंह से होती थी।
महिला का आरोप है कि तरुण ने उससे कहा था कि वह तलाकशुदा है और तुम विधवा हो। दोनों की जिंदगी बड़े आराम से गुजरेगी। इसके बाद वह मोबाइल पर बात करने लगा और उसने अपनी बातों में फंसा लिया। उसने शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए। चार अक्तूबर को उसने अपने नशा मुक्ति केंद्र पर बुलाया और उसके साथ संबंध बनाए। उसके बाद शादी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह शादीशुदा है। उससे गाली-गलौज और मारपीट की। कैंची से उसके ऊपर हमला कर दिया।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।