बरेली। जिले में रूपवती हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि रूपवती की हत्या के पीछे एक भाई का बदला लेने की भावना थी।
पुलिस के अनुसार, रूपवती की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रूपवती की हत्या के पीछे एक भाई का बदला लेने की भावना थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सार्थक की बहन की अप्रैल में मौत हो गई थी। उसे शक था कि रूपवती ने उसकी हत्या की है। इसका बदला लेने के लिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में एक तांत्रिक का नाम भी सामने आया है। पुलिस आरोपी के फरार साथी और तांत्रिक की तलाश कर रही है।
इस मामले में एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी सार्थक और सागर को जेल भेजा गया है। पूछताछ में आरोपी सार्थक ने बताया कि रूपवती से उसके परिवार का विवाद चल रहा था। वह परिवारवालों को जान से मारने की धमकी देती थी।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि रूपवती की हत्या के बाद उसका शव बरेली के बारादरी इलाके के संजयनगर में बरातघर के पास मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि रूपवती की हत्या गोली मारकर की गई थी।