बांदा में सर्प दंश से प्रधान की मौत, परिजनों में कोहराम
नेशनल डेस्क। बांदा जिले के साथी गांव में सर्प दंश से प्रधान उमेश प्रताप की मौत हो गई। वे गोशाला का निरीक्षण करने गए थे, जहां उन्हें सांप ने डस लिया।
_मृतक के बारे में_
उमेश प्रताप (28) गांव के प्रधान थे। उनके पिता का वर्ष 2009 में निधन हो चुका था। घर में मां आशा और पत्नी प्रीति है, जिनकी शादी एक साल पहले हुई थी।
_पुलिस की कार्रवाई_
बबेरू इंस्पेक्टर बलराम सिंह ने बताया कि परिजन सर्प दंश से मौत होना बता रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।