नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के तुर्तीपार में एक दर्दनाक हादसा हुआ। कमरौली फाटक के पास मौजूद नहर में एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे मां और उसके 5 साल के बेटे की डूबने से मौत हो गई।
मृतक शब्बो परवीन (27) और उसके पुत्र अब्बास सिद्दकी (5) नगरा थाना क्षेत्र के पड़सरा जुडन गांव निवासी थे। शब्बो परवीन अपने ज्येष्ठ पुत्र अफसर सिद्दकी (22) के साथ आजमगढ़ में डॉ. दानिश के यहां दवा लेने गई थी। मालीपुर से आते समय छितौना हेड के पास तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर नहर में चली गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है। परिवार में कोहराम मच गया है और इलाके में शोक की लहर है।