रवि गुप्ता (चीफ एडिटर)
प्रयागराज। बहरिया के रैनी गांव में जगत पर बैठकर कपड़े धुल रहा युवक अचानक कुंआ में गिर गया। शोर सुनकर ग्रामीण इकठ्ठा हुए। कुंआ में घुसकर जब तक युवक को निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी।
बहरिया थाना के रैनी निवासी 20 वर्षीय अरुण कुमार बुधवार को कुएं की जगत पर कपड़ा धो रहा था। वह अचानक फिसलकर कुंआ में जा गिरा। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और रस्सी के सहारे कुंआ में उतरा। कुंआ में अरुण का पता नहीं चला तो कटिया के सहारे ढूढा जाने लगा। कुछ देर बाद अरुण का शव कटिया में फंस गया। शव बाहर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अरुण की शादी भी अगले महीने होनी थी। वह चार भाई बहन में मझला था। परिजन पुलिस के बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर चले गए। बहरिया थानाध्यक्ष महेश मिश्रा ने बताया की उन्हे कोई सूचना नहीं है।