महराजगंज। श्यामदेउरवा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब गोरखपुर से महराजगंज की तरफ जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से बुजुर्ग को टक्कर मार दी।
बसहिया खुर्द निवासी बलदीश यादव पैदल अमवा चौराहे की तरफ जा रहे थे, तभी गोरखपुर से महराजगंज की तरफ जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बलदीश यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी बाइक भी अनियंत्रित होकर पहले वाले बाइक से टकरा गई, जिसमें पकड़ियार थाना सिंदुरिया निवासी अंशु पटेल और तनु प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।