नेशनल डेस्क। अलीगढ़ के गांव दीनापुर में एक 70 वर्षीय वृद्ध महेंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसी गांव के लोगों से जमीन के विवाद के कारण हत्या की आशंका जताई है।
मृतक के पुत्र श्रीपाल ने बताया कि उनके पिता महेंद्र सिंह 22 अक्तूबर की रात अपने घर पर सोए थे, लेकिन 23 अक्तूबर की सुबह चार बजे उन्हें मृत पाया गया।
परिवार का आरोप है कि पड़ोसी गांव के लोगों से जमीन के विवाद के कारण उनके पिता की हत्या की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए हैं।
सीओ ने बताया कि परिवार की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।