चंदौली। पुलिस ने एक बड़ी गांजा तस्करी का पर्दाफाश करते हुए 120 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 53 लाख रुपये है। यह कार्रवाई नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान हुई।
पुलिस की सख्त निगरानी में डंपर का टायर फटा होने के बावजूद तेज गति से भागते देख पुलिस ने पीछा कर उसे रोका। तलाशी लेने पर डंपर के डाला के नीचे बनाए गए बक्से से गांजा बरामद हुआ।
आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर वाराणसी जा रहे थे। पुलिस ने डंपर चालक कृष्णा महतो और परिचालक अमित कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।