प्रयागराज। भदोही कोतवाली पुलिस ने रविवार शाम को मोढ़ बाजार में स्थित महेश चौरसिया की दुकान में छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए। पुलिस ने महेश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि लेडीज कॉर्नर दुकान में अवैध पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुकान में छापा मारा और अवैध पटाखों को कब्जे में लिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महेश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया है।