प्रयागराज। मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक बस ने बाइक सवार 70 वर्षीय कांता प्रसाद यादव को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
कांता प्रसाद अपने ससुराल से घर लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़री पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि कांता प्रसाद के पुत्र सुभाष यादव की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।