प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के हाटा गांव में बेकाबू ट्रक चालक ने सड़क पार कर रही किशोरी को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
बुधवार करीब एक बजे चंप्पा देवी (25) हाटा-दोहथा मार्ग पर सड़क पार कर रही थी, तभी एक बेकाबू ट्रक चालक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चंप्पा देवी हाटा विंधेश्वरी पुर की निवासी थी और अपने दूसरे मकान की तरफ जा रही थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की मां धनकेसरी, भाई सत्य प्रकाश, ज्ञान प्रकाश, वेद प्रकाश का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी और ट्रक को कब्जे में ले लिया। मामले में इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।