रवि गुप्ता,,, चीफ एडिटर
प्रयागराज। मेजा तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर देवानंद पटेल और मंत्री पद पर अतुल वैभव द्विवेदी की जीत ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। दोनों पदों पर कांटे का संघर्ष रहा, लेकिन अंत में देवानंद पटेल और अतुल वैभव द्विवेदी ने अपनी जीत का परचम लहराया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष देवानंद पटेल ने अपनी जीत के बाद कहा, “मैं अपने सभी समर्थकों और मतदाताओं का आभारी हूं। मैं एसोसिएशन के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मैं अपने कार्यकाल में एसोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए काम करूंगा।”
मंत्री पद पर विजयी अतुल वैभव द्विवेदी ने कहा, “यह मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है और मैं अपने अध्यक्ष देवानंद पटेल के साथ मिलकर एसोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए काम करूंगा। हमारा लक्ष्य है कि एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याओं का समाधान करना और एसोसिएशन को एक नई ऊंचाई पर ले जाना। हमारी प्राथमिकता होगी कि एसोसिएशन के सदस्यों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। हमारा उद्देश्य है कि एसोसिएशन को एक मजबूत और सशक्त संगठन बनाया जाए, जो अपने सदस्यों के हितों की रक्षा कर सके।”
चुनाव के परिणामों के अनुसार, अध्यक्ष पद पर देवानंद पटेल को 397 मत, श्रीकांत तिवारी को 357 और हरि शंकर को 176 मत मिले। मंत्री पद पर अतुल वैभव द्विवेदी को 491 और संजय मिश्रा को 436 मत मिले। इस चुनाव में कुल 1050 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस चुनाव में देवानंद पटेल और अतुल वैभव द्विवेदी की जीत ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। दोनों ने अपने अभियान में एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याओं का समाधान करने और एसोसिएशन को मजबूत बनाने का वादा किया था। अब देखना होगा कि वे अपने वादों को पूरा करने में कितने सफल होते हैं।