हमीरपुर: जरिया के बौखारा राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक ने छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजा, फिर क्या,चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल
सब्र का बांध टूट गया
यूपी के जिला हमीरपुर थाना जरिया के बौखारा के राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक पर आरोप छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजते हैं. छात्राएं कई दिनों से परेशान. सब्र का बांध टूट गया आज पहले एक छात्रा के परिजनों द्वारा स्कूल में लात, जूते चप्पल से पिटाई फिर तहरीर.… pic.twitter.com/aEPOECO8mj
— Tushar Rai (@tusharcrai) November 28, 2024