प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के बीआरसी परिसर में दिव्यांग बच्चों को शिक्षित व प्रशिक्षित करने हेतु 72 नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि नोडल शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की मजबूत शिक्षा हेतु प्रशिक्षित किया गया है, ताकि शिक्षक बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ सकें।
स्पेशल एजुकेटर विनोद मिश्र ने बच्चों को शिक्षा में आने वाले अवरोध के बारे में शिक्षकों को जागरूक किया। इसके साथ ही श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, लोकोमोटर दिव्यांग बच्चों की पहचान, निवारण एवं शैक्षणिक गतिविधियों में आने वाले अवरोध की सम्पूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में शिक्षक संघ अध्यक्ष मुचकुंद मिश्र, मंत्री राजेश सिंह, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसी कर्मी राजकिशोर, हरिश्चंद्र केशरी, प्रियंका यादव ने सहयोग किया।