प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के किसानों ने महेवा कला साधन सहकारी समिति सचिव सुभाष मिश्र पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। किसानों का कहना है कि सचिव खाद वितरण में धांधली कर रहे हैं और अधिक मूल्य वसूल कर दुकानदार व चिन्हित किसान को खाद बेच दे रहे हैं। सूचना पर पहुंचे एडीओ कॉपरेटिव ने नाराज किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया।
महेवा कला साधन सहकारी समिति में 200 बोरी डीएपी पहुंचाई गई थी, लेकिन किसानों को खाद नहीं दी जा रही थी। इसके विपरीत, सचिव सुभाष मिश्र खाद वितरण में धांधली कर रहे हैं और अधिक मूल्य वसूल कर खाद वितरित कर रहे हैं।
किसानों ने आरोप लगाया कि 1350 रुपये की डीएपी खाद को एजेंट के माध्यम से चिन्हित किसानों व दुकानदारों को 1500 से अधिक रेट पर बेची जा रही है। रात के अंधेरे में चिन्हित किसान व दुकानदार को समिति पर बुलाया जाता है और उन्हें 10-12 बोरी डीएपी खाद दी जाती है। सोमवार दोपहर बाद नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए साधन सहकारी समिति पर हंगामा सुरु कर दिया।
सूचना पर शाम साढ़े तीन बजे समिति पर पहुंचे एडीओ कॉपरेटिव विष्णु प्रभाकर मिश्र ने सचिव को कड़ी फटकार लगाई और नाराज किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया। एडीओ ने मंगलवार को लेखापाल की मौजूदगी में डीएपी खाद वितरण कराए जाने का भरोसा दिया।