ग्रेटर नोएडा: दबंगों ने थार वाहन से टोलबूथ बेरियर तोड़ा और कर्मचारियों को लाठी-डंडे से पीटा, वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा में रईसजादों की दबंगई,दबंग युवकों ने टोलबूथ का बेरियर थार गाड़ी से तोड़ा,टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा रोके जाने पर की मारपीट,दबंग युवकों ने टोल कर्मचारियों को लाठी डंडे से जमकर पीटा,टोल बूथ पर भी दबंगो इस कि तोड़फोड़,मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद,दनकौर… pic.twitter.com/Zsrvxkm25X
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) November 8, 2024