वृन्दावन: केशवधाम चौकी क्षेत्र में श्रद्धालुओं से मारपीट का वीडियो वायरल
वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर के पास केशवधाम चौकी क्षेत्र में एक श्रद्धालु के साथ मारपीट हुई, जिसमें उसके कपड़े फाड़ दिए गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें श्रद्धालु को लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीटते हुए दिखाया गया है। बताते हैं कि झगड़ा कपड़े खरीदने को लेकर हुआ। pic.twitter.com/SqV806fAhQ
— जनाब खान क्राइम रिपोर्टर (@janabkhan08) November 8, 2024