रवि गुप्ता, चीफ एडिटर
नेशनल डेस्क। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त मुथु कुमार स्वामी बी के निर्देश पर संयुक्त कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने मिर्जापुर जिले में उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होने निजी दुकानों में उर्वरक के स्टाक सत्यापन के दौरान एक दुकान को सील कर दिए।
जिला कृषि अधिकारी को आईएफएमएस से सील किए गए दुकान के गोदाम में रखी गई उर्वरक का सत्यापन करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि उर्वरक वितरण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने नगर के जंगीरोड स्थित मे. अजय कुमार एण्ड कम्पनी, मे. राजाराम राम प्रकाश एवं मे. राणी सत्ती मार्केटिंग कम्पनी के गोदाम का निरीक्षण किए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान मे. अजय कुमार एण्ड कम्पनी जंगीरोड के गोदाम में उर्वरक के स्टॉक का रख-रखाव उचित ढंग न होने के कारण स्टॉक का भौतिक सत्यापन नहीं कर पाए। उर्वरक का रख रखाव खराब होने के कारण मे. अजय कुमार एण्ड कम्पनी के गोदाम को सील कर दिए। वहीं जिला कृषि अधिकारी मिर्जापुर को निर्देशित किए है कि वे मे. अजय कुमार एण्ड कम्पनी के गोदाम के भौतिक स्टॉक का आईएफएमएस से मिलान कराते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।