नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस और आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) को प्रतियोगी छात्र किसी सूरत में स्वीकार करने को तैयार नहीं है।
मंगलवार शाम शिवाजी पार्क मम्फोर्डगंज में आयोजित बैठक में प्रतियोगी छात्रों ने निर्णय लिया कि आयोग के फैसले के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ेंगे। इस कड़ी में 11 नवंबर को लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताएंगे। 11 नवंबर के आंदोलन को धार देने के लिए आंदोलन टीम के सदस्य बुधवार से जनजागरण करेंगे। छात्रों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से स्केलिंग प्रक्रिया से छुटकारा मिल सका है।
पूर्व में स्केलिंग प्रक्रिया भ्रष्टाचार व विधिक विवाद का प्रमुख कारण रहा है। इसकी सीबीआई जांच अभी विचाराधीन है। छात्रों की मानें तो स्केलिंग की तरह ही नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया भी भ्रष्टाचार के लिए लूपहोल बनेगी व गलत परम्परा को जन्म देगी। लोक सेवा आयोग ने एक बार स्केलिंग की प्रक्रिया का उन्मूलन कर दिया है तो पुनः उसी को लागू करना कहीं से भी उचित व तर्कसंगत नहीं है।