नेशनल डेस्क। कानपुर में हुए एकता गुप्ता हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिम ट्रेनर विमल के मोबाइल की जांच में कई खुलासे हुए हैं। अब पुलिस रिमांड के लिए सीडीआर से सवाल तैयार कर रही है। जांच में सामने आया है कि जिस दिन कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या हुई, उस दिन जिम ट्रेनर विमल ने एकता को सुबह 4 से 6 बजे के बीच नौ बार फोन किया था। हालांकि एकता ने इनमें से एक भी कॉल नहीं रिसीव की, लेकिन माना जा रहा है कि इन कॉल्स के दबाव में ही वह उस दिन बच्चों और पति के मना करने बावजूद जिम चली गई थी। तड़के की गईं ये ताबड़तोड़ कॉल इस बात की ओर भी इशारा करते हैं कि 24 जून को विमल के इरादे कुछ और ही थे।
20 दिन से जिम नहीं जा रही थी एकता
विमल के इरादों पर संदेह इसलिए भी होता है कि एकता पिछले 20 दिन से जिम नहीं जा रही थी और इस दौरान दोनों के बीच 28 ही कॉल्स हुई थीं। ऐसे में हत्या वाले दिन सुबह दो घंटे के अंदर की गईं नौ कॉल सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि विमल के मोबाइल से यह ब्योरा जुटा लेने वाली पुलिस को उन दोनों के बीच व्हाट्सएप और फेसबुक या किसी अन्य एप के जरिये हुई चैट का पता नहीं चल सका है। इसकी वजह यह भी है कि विमल ने एकता का फोन तोड़ दिया था जबकि अपने फोन से व्हाट्सएप और फेसबुक चैट डिलीट कर थी।
दोनों के बीच तनाव की वजह का पता नहीं
ऐसा न हुआ होता तो यह पता चल जाता कि एकता क्यों 20 दिन से जिम नहीं जा रही थी और उसने क्यों विमल से दूरी बना ली थी। दोनों के बीच तनाव की वजह भी तब पता चल जाती। वैसे एकता के परिजन अस्वस्थता को उसके जिम न जाने की वजह बता रहे हैं। फिलहाल एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर का कहना है कि हत्यारोपी के कस्टडी रिमांड में आने और उससे पूछताछ के बाद ही घटना की तस्वीर काफी हद तक साफ हो सकेगी।
एकता के मोबाइल फोन, मौत का स्थान समेत कई सवाल पूछेगी पुलिस
एकता गुप्ता की हत्या करने के आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी उर्फ विमल कुमार की कस्टडी रिमांड पर मंगलवार को फैसला होगा। पुलिस सूत्रों अनुसार पुलिस आरोपी से पूछताछ के लिए कई सवाल भी तैयार किए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कस्टडी रिमांड के दौरान एकता के परिजनों से उसका सामना कराया जा सकता है, ताकि वे लोग भी संतुष्ट हो सकें। वहीं, उसके मददगारों, उसके शहर भर में कार लेकर दौड़ाने का कारण भी जानने की कोशिश की जाएगी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि विवेचक ने हत्यारोपी की सात दिन की कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। इस अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई के बाद फैसला आएगा