नेशनल डेस्क। छह माह पहले पत्नी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत होने के गम में पति ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। आत्मघाती कदम उठाने से पूर्व उसने अपनी बेटी के लिए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा। सुसाइड नोट में अपनी जमीन, जायदाद, घर सब अपनी बेटी के नाम करने की बात लिखी है। पुलिस ने वह सुसाइड नोट अपने कब्जे में लिया है।
पैलानी थाना क्षेत्र के खेरई गांव निवासी प्रेमीलाल निषाद (50) ने सोमवार दोपहर अपने सूने मकान में रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय उसकी नौ वर्षीय पुत्री खुशी घर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गई थी। वहां से लौटकर आई तो पिता को फंदे से लटका देखा। उसके रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। भतीजे प्रमोद कुमार निषाद ने बताया कि वह पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके नाम दो बीघा जमीन है। वह खेती किसानी करते थे।
उनकी पत्नी शंकुतला की छह माह पहले आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। पिता-पुत्री घर में अकेले रहते थे। प्रेमीलाल मजदूरी करता था। उसके चारों बड़े भाई बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। पुलिस ने प्रेमीलाल के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि जमीन, जायदाद, घर और जेवर सब अपनी बेटी खुशी के नाम कर रहा हूं। थानाध्यक्ष पैलानी आनंद कुमार ने बताया कि खुदकुशी की ठोस वजह सामने नहीं आई है। सुसाइड नोट में भी ऐसा कुछ नहीं लिखा है जिससे वजह पता चल सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।