नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहराइच में अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
बाइक सवार को रौंदा, दंपती और बच्चों को किया घायल
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरगिट्टी के मजरा ठेकेदारपुरवा निवासी रामचंद्र (44) रविवार की रात गिरगिट्टी चौराहा गए थे। जहां तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर के बाद भागते समय पिकअप चालक ने लखीमपुर के ईशानगर थाना क्षेत्र के डेबर निवासी बाइक सवार दंपती संजय मौर्य, पत्नी अंशु मौर्य, बेटी प्रियांशी(3) व बेटे प्रियांशु (1) को टक्कर मार दी। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सीएचसी मिहींपुरवा में जारी है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यह हेलमेट नहीं पहने थे।
बाइकों की भिड़ंत में पिता-पुत्र समेत तीन घायल
जरवलरोड थाना क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर मुस्तफाबाद सीएचसी के बाद सोमवार को दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार दांती रेवढ़ा निवासी सुनील यादव (27) व दूसरी बाइक सवार बाराबंकी जिले के गायघाट निवासी पिता-पुत्र राकेश (45) व मुकेश (14) गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया गया। वहां इमरजेंसी चिकित्सक डॉ. विनोद अग्रहरि, फार्मासिस्ट महेंद्र मणि चौधरी आदि ने तीनों का इलाज किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. कुंवर रीतेश ने बताया कि सुनील व राकेश की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। राहगीरों की माने तो यह भी बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे थे।