नेशनल डेस्क। बलरामपुर अस्पताल के एसएसबी ब्लाॅक स्थित गार्ड रूम में रविवार शाम लिफ्ट ऑपरेटर गजेंद्र सिंह का बेटा अखंड फंदे से लटकता मिला। अखंड दो वर्ष पहले अस्पताल में संविदा पर कार्यरत था। पुलिस ने अस्पताल कर्मियों की मदद से शव को उतारा और इमरजेंसी वार्ड ले गई। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।