नेशनल डेस्क। दीपावली पर घर लौट रहे बाइक सवार सोमपाल सिंह (40) की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
शेरकोट के गांव तिपरजोत निवासी सोमपाल पुत्र कुंवर सिंह रोशनाबाद हरिद्वार में एक फैक्टरी में काम करता था। पत्नी उषा देवी ने बताया कि दीपावली मनाने के लिए वे दोनों बुधवार को बाइक से घर आ रहे थे। गांव के नजदीक हादकपुर-उमरपुर मार्ग पर उनकी बाइक एक बैलगाड़ी की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक सवार दंपती घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल दंपती को उपचार के लिए धामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सोमपाल की मौत हो गई। जबकि उषा को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बृहस्पतिवार को सोमपाल का शव कगांव पहुंचा तो परिजनों के साथ पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतक के एक बेटा और एक बेटी है।